शारीरिक विभाग

शारीरिक विभाग

Sharirik Vibhag

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशिक्षण की गतिविधियों में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों को शामिल किया गया है वो ऐसे की आरएसएस में विभिन्न कार्यक्रम जिनमें लगता नही है की असल में ये ट्रेंनिंग है या कोई मजेदारखेल यहाँ की गतिविधियों को आप नही आक सकते की ये प्रशिक्षण है क्यों की हर काम आपकों ट्रेंनिग के उद्येश्य से किया जायेगा पर पट ही नही चलेगी की आपकी ट्रेंनिग हो गयी है।

इसलिए इसमे आपकों हसी मजाक भावनत्मक जुडाव हर कार्यक्रम में मिलेगा वो ही असली प्रशिक्षण है दूसरी संस्थओं व्यापारिक व्यावसायिक और आर्थिक लोलुपताओं से लिप्त ट्रेंनिंग और कार्यकर्म मिलेंगे पर आरएसएस में नही मिलेंगे कभी अभी लगता है की आरएसएस संगीत सिखाता है ,पर वो संघ में उस प्रतिभा का प्रगटन कर खुद को योग्य बन लेता है संघ का कार्यकर्त्ता तग्य और स्वाभिमानी बन जाता है। विभिन्न विधाओं का धनी बन जाता है।

जो मनुष्य स्वयं अपने कार्य में शिथिल हो तो उसके सहयोगी भी कार्य में उदासीन क्यों न होंगे? यदि व्यक्ति अपने कार्य में सचेष्ट रहेगा तो उसके सहयोगी भी उसके समाज ही आचरण करेंगे। 


शारीरिक विभाग के कार्यक्रम एवं अपेक्षाएँ 

  • जिला खंड व नगर केन्द्र स्तर तक शारीरिक शिक्षण: प्रमुख की नियुक्ति ।
  • जिला की शारीरिक टोली गठित हो व सक्रिय हो ।
  • महानगर जिला केन्द्र व प्रत्येक घोष केन्द्र स्तर तक घोष प्रमुख की नियुक्ति हो।
  • जिला शारीरिक टोली की वर्ष में कम से कम 3 बार बैठक अपेक्षित। मास में एक बार अभ्यास वर्ग प्रत्येक बैठक के कम से कम 4 सत्र हो।
  • जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख का वर्ष में 1 बार सभी नगरों व खण्डों तक प्रवास करना अपेक्षित है।
  • जिले की बैठकों की कार्यवाही व पूर्ण वृत्त आदि जिले की कार्यवाही पंजिका (रजिस्टर) में लिखना।
  • सभी शारीरिक प्रमुखों के शाखा केन्द्र पर वार्षिकोत्सव अवश्य हो ।
  • शाखा के वार्षिकोत्सव में शाखा के ही घोष वादक हो।
  • वर्ष में 1 बार सभी खण्डों व जिला केन्द्रों का पथ संचलन होवे व इसमें घोष वादक भी स्थानीय रहे।
  • नगरीय क्षेत्र में साप्ताहिक शारीरिक वर्ग अपेक्षित व खण्ड में पाक्षिक/मासिक अभ्यास वर्ग अपेक्षित।
  • वर्ष में एक बार शारीरिक गुणवत्ता का कार्यक्रम प्रत्येक स्तर पर हो।
  • सभी जिलों की शारीरिक विभाग की कार्यवाही पंजिका बने। 


शारीरिक विभाग के अन्य आग्रह के बिन्दु

  • आचार विभाग का पालन करवाना।
  • शाखा टोली का प्रशिक्षण वर्ग वर्ष में कम से कम 1 बार 24 घंटे का अपेक्षित।
  • जिला शारीरिक टोली सक्रिय व सक्षम हों इस हेतु विभाग व प्रान्त स्तर पर कोई न कोई उपक्रम हो।
  • शारीरिक विभाग का वार्षिक वृत्त शारीरिक विभाग के ही कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्यक्ष शाखा पर प्रवास करके भेजना अपेक्षित है, अर्थात् आँखों देखी शाखा का वृत्त संकलित करना।


शारीरिक विभाग के वर्तमान अनिवार्य कार्यक्रम

  1. प्रतिदिन 1 मिनट दण्ड प्रहार ।
  2. प्रतिदिन 5 मिनट संचलन अभ्यास।
  3. प्रतिदिन 5 मिनट सूर्य नमस्कार ।


शारीरिक विभाग के शारीरिक कार्यक्रम

  • संघ की एक घंटे की शाखा - जिसमे लगभग 45 मिनट क शारीरिक कार्यक्रम शामिल है।
  • खेल विभिन्न प्रकार संसाधन युक्त या पारम्परिक संसाधनों के साथ।
  • बड़े प्रकार के खेल जिसमे 100 से ज्यादा लोग भी भाग ले सकते है।
  • योग 
  • साहसिक यात्रायें 
  • वन संचार 
  • भ्रमण कार्यक्रम 
  • कम निद्रा का अभ्यास 
  • सीमा दर्शन 
  • दर्शन यात्रा 
  • ग्राम दर्शन 
  • नगर दर्शन 
  • एकत्रीकरण 
  • सामूहिक एकत्रीकरण
  • जिला ,विभाग, प्रान्त एकत्रीकरण
  • शारीरिक वर्ग 
  • विषय: वर्ग 
  • विशेष प्रकार के वर्ग 
  • प्रकट कार्यक्रम 
  • सांघिक कार्यक्रम  



document.write(base64decode('encoded string containing entire HTML document'));
और नया पुराने

ads

ads

نموذج الاتصال