संघ शताब्दी वर्ष : गृह-संपर्क अभियान
बस्ती स्तर पर मोहल्ला संपर्क टोली प्रशिक्षण बिंदु
प्रशिक्षण वर्ग का समय 90 मिनिट का रखना उपयोगी रहेगा ।
बस्तीशः होने वाले प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावित समय व विषय :-
विषय :- गृह संपर्क अभियान की संक्षिप्त भूमिका (5-10 मिनिट) व प्रश्न, सुझाव ।
समय :- (सामूहिक 30 मिनिट)
मोहल्ला टोली अनुसार बैठकर (60 मिनिट)
- आपस में परिचय करना।
- गृह संपर्क की योजना बनाना ।
- परिवारों में जाकर क्या बातचीत करनी है उसकी चर्चा करना।
- परिवार संपर्क के बाद अविरल App पर भरे जाने वाले फार्म पर चर्चा ।
उद्देश्य :-
- हिन्दू समाज के प्रत्येक गृह तक पहुँचकर सरल संवाद स्थापित करना।
- संघ तथा संघ-कार्य की मूल जानकारी देना।
- संवाद के माध्यम से समाज के विचार और सुझाव सुनकर स्वयं की समझ बढ़ाना।
वार्तालाप का क्रम :-
- गृह-द्वार पर घंटी बजाकर अथवा दस्तक देकर शांत भाव से प्रतीक्षा करें।
- अभिवादन करें (नमस्ते/सत श्री अकाल/जय जिनेन्द्र आदि परिवार की उपासना पद्धति अनुसार) तथा जूते-चप्पल बाहर उतारकर प्रवेश करें।
- अपना तथा टोली का परिचय सरल रूप में दें – नाम, निवास, कार्य आदि । यदि टोली में कोई उस परिवार से पूर्व परिचित हो, तो वही परिचय कराए, यह अधिक स्वाभाविक रहेगा।
- वार्तालाप में सामान्य बोलचाल की भाषा का प्रयोग करें, संघ-शब्दावली का अनावश्यक प्रयोग न करें।
- संघ का संक्षिप्त परिचय दें – “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 में आरंभ हुआ था। संघ आज विश्व का एक व्यापक सामाजिक संगठन है। संघ का उद्देश्य है – सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित कर, अपने राष्ट्र को समर्थ और गौरवशाली बनाना। संघ के स्वयंसेवक देशभर में 1,29,000 से अधिक सेवा-कार्यों के माध्यम से निःस्वार्थ भाव से समाज-सेवा कर रहे हैं। अपने क्षेत्र में भी लगने वाली दैनिक शाखा की जानकारी देना।”
- विनम्रतापूर्वक पूछें – “क्या आपने संघ (RSS) के विषय में सुना है?” उत्तर को ध्यानपूर्वक, धैर्य से सुनें।
- पूछें – “संघ के विषय में आपका सुझाव क्या है?” उनके विचारों का सम्मान करते हुए सुनें।
- पंच-परिवर्तन तथा स्थानीय शाखा की संक्षिप्त जानकारी दें। अधिक विवरण पत्रक एवं पुस्तिका में उपलब्ध है, ऐसा सूचित करें।
- यदि परिवार का सदस्य संघ-कार्य अथवा सेवा-कार्य में रुचि दिखाए तो Join RSS का फार्म क्यूआर कोड से स्कैन करके भरवाया जा सकता है।
- शताब्दी वर्ष में जनवरी/फरवरी माह में आयोजित होने वाले अपनी बस्ती के हिन्दू सम्मेलन की जानकारी दें।
- धन्यवादपूर्वक विदा लें। स्टीकर प्रदान करें/लगाएँ। पुस्तिका सहयोग राशि 20 रुपये में उपलब्ध है, यदि वे लेना चाहते हैं तो सहयोग राशी लेकर पुस्तक दें।
- अंत में कहें – “हम पुनः मिलेंगे, संवाद बना रहे।”
- घर से बाहर निकलते ही अविरल App खोलकर निम्न जानकारी भरनी है।
सावधानियाँ/ध्यान देने योग्य बिंदु :-
- परिवार से संपर्क के दौरान घर में अविरल App नहीं खोलनी ।
- वेश-भूषा सादगीपूर्ण, स्वच्छ और गरिमामयी हो।
- संपर्क के समय मोबाइल अथवा अविरल अनुप्रयोग का उपयोग न करें; विवरण बाद में स्मरणानुसार भरें।
- किसी भी प्रकार की निजी जानकारी न पूछें, न ही चित्र लेने का आग्रह करें।
- विवादास्पद तथा राजनैतिक विषयों पर चर्चा न करें।
- वार्तालाप के समय प्रसन्न, विनम्र और सकारात्मक रहें।
- गृह-संपर्क में कोई निजी अपेक्षा न रखें।
- परिवार की किसी भी उपलब्धि की हृदय से प्रशंसा करें।
- प्रत्येक परिवार में अधिकतम 10 मिनट ही दें।
- चाय-अल्पाहार आदि के आग्रह को विनम्रता से अगली बार के लिए स्थगित करें।
Tags
RSS@100
