शाखा में सीटी का प्रयोग
शाखा में सीटी बजाने की पद्धिति :-
1. सीटी को दांतों से पकड़ कर जिह्वाघात से प्रारंभ कर पूरी ताकत से फूकनी चाहिये I
2. लंबी सीटी के प्रारंभ में जिह्वाघात लगाना चाहिये I
3. तथा छोटी सीटी के प्रारंभ एवं अंत में जिह्वाघात लगाना चाहिये I
सीटी तथा उनके संकेत, लंबी सीटी ( - ), छोटी सीटी ( ० )
सीटी ------------ अर्थ
(- ० – ०) शाखा प्रारंभ
( - ० ) कालांश परिवर्तन
( - - ) स्वयंसेवकों को ध्वजाभिमुख दक्ष कराने के लिये
( ०० ००) कार्यक्रम पूर्ववत प्रारंभ कराने के लिये
( ० ) प्रार्थना
( - ०००) शाखा समापन के समय अग्रेसरों को बुलाने के लिये
( - ०० ) शाखा समापन के समय संपत कराने के लिये गणशिक्षकों को सूचना
(- - - या अधिक) आकस्मिक सूचना देने के लिये
खतरे की चेतावनी की सीटी ( - - - या अधिक) बजते ही शिक्षक अपना गण तुरंत संपत करवा कर मुख्यशिक्षक के संकेतानुसार कार्य करेंगे I